भागलपुर, मई 13 -- वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। सोमवार की सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाने लगे और स्नान के बाद अजगैवीनाथ की पूजा अर्चना की। वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म होने के कारण इस पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया, श्रद्धालु रविवार की शाम से ही पहुंच कर अपना बसेरा डाले हुए थे। जो प्रातः काल से ही मंदिर में पूजा अर्चना करते रहे। भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के निर्देश पर चिह्नित जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...