कौशाम्बी, मार्च 3 -- बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया खान रविवार को जिले के दरवेजशपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। दरवेशपुर के अरविंद शर्मा बीजेपी के पूर्व मूरतगंज मंडल अध्यक्ष रहे हैं। उनके घर रविवार को शादी समारोह था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता बंगाल से चलकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची। वहां से कार द्वारा कार्यस्थल पहुंची। शादी समारोह में पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...