फरीदाबाद, जून 22 -- बल्लभगढ़। महिला थाना पुलिस ने वैवाहिक वेबसाइट पर एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में सेक्टर-16 निवासी व्यापारी के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला थानापुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की डेटिंग ऐप के जरिए सेक्टर-16 निवासी सौरव कटारिया से जान-पहचान हुई थी। बाद में पता चला कि आरोपी पीड़ित युवती के कॉलेज में ही पढ़ा था। वह उसका जूनियर था। आरोप है कि आरोपी ने 24 अप्रैल को पीड़ित को अपने जन्मदिन बनाने की बात कहकर फरीदाबाद बुला लिया था। फिर वह उसे कार में बैठाकर नीमका के पास सुनसान जंगल में ले गया और उसके साथ कार में दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने कई बार उसे किसी न किसी बहाने से बुलाया और उससे शादी करने की बात दोहराई। आरोपी ने इसके बाद भी दुष्कर्म किया। पीड़ित का आरोप ह...