कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- वैवाहिक विवादों से आजिज युवक ने मंगलवार सुबह लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घर में कोहराम मचा है। चरवा थाने के रामदयालपुर मजरा काजू गांव निवासी धर्मपाल सिंह के पांच बेटे हैं। वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। सबसे छोटा बेटा जयबाबू (32) भी अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहता था। दो दिन पहले पत्नी से विवाद होने के बाद जयबाबू दिल्ली से गांव चला आया। परिजनों के अनुसार, वह काफी तनाव में रहता था। मंगलवार सुबह वह मकान के दूसरी मंजिल पर जाकर लेट गया। इसी दौरान उसकी भाभी ने उसे उठाया और फ्रेश होने के लिए कहकर नीचे चली गई। तभी उसने अपने पिता की रखी लाइसेंसी दोनली बंदूक से गर्दन में लगाकर गोली मार ली। जब तक परिजन मौके प...