मैनपुरी, दिसम्बर 13 -- वैवाहिक रिश्ता तोड़ने के लिए समझौता न करने पर अधेड़ और उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई। पुलिस की मदद से आरोपी घर में रखे 2 लाख की नकदी, गैरेज में खड़ी कार उठा ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के निर्देश पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर के मोहल्ला बागवान निवासी रामखिलाड़ी पुत्र बुद्धसेन ने सीजेएम कोर्ट में तहरीर देकर शिकायत की कि उसके पुत्र विशाल की शादी 13 अप्रैल 2025 को शहर की बैंक कॉलोनी निवासी शिवानी पुत्री अरविंद कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी पुत्रवधू शिवानी शादी से खुश नहीं थी और विवाद करने लगी। शादी के कुछ दिन बाद उसकी वह अपने परिवार के लोगों के साथ आई और सास के आभूषण अपने साथ ले गई। जब उसने पुत्रवधू की विदा करने के लिए कोर्ट में आवे...