गिरडीह, अप्रैल 15 -- बगोदर, प्रतिनिधि। वैवाहिक मुहूर्त शुरू हो गया है। ऐसे में शिव मंदिर हरिहरधाम में विवाह को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ती है। भीड़ में वैसे कुछ लोग भी होते हैं जिन्हें महुआ शराब पीना पसंद है। वैसे लोगों के लिए नदी के किनारे महुआ शराब की दुकानें सजने लगी है। ये दुकानें अस्थाई होती है। महुआ शराब बेचने वाले गैलेन में शराब भरकर लाते हैं और नदी किनारे बैठ जाते हैं और फिर पीने वाले उनके पास जाते हैं और फिर महुआ शराब पीते हैं। बता दें कि हरिहरधाम मंदिर के किनारे जमुनिया नदी गुजरी है, जो दो जिले के दो थाना क्षेत्र को बांटती है। नदी के इस पार बगोदर तो उस पार बिष्णुगढ थाना क्षेत्र पड़ता है। यूं कहें कि बोर्डर क्षेत्र में महुआ शराब का यह धंधा यहां अस्थाई रूप से रोज संचालित होता है। रोज दोपहर बाद यहां यह धंधा शुरू हो जाता है। उक्त जगह ...