वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी। अग्रसेन सेवा संस्थान तथा अग्रवाल वैश्य वैवाहिक संबंध समिति की ओर से नीचीबाग स्थित अग्रवाल भवन में रविवार को 'अग्रवाल वैश्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन' का आयोजन किया गया। इसमें देशभर से दो हजार से अधिक युवक-युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए। मुख्य अतिथि सर्व वैश्य समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मेलन समाज में एकता, संस्कार और सहयोग का जीवंत प्रतीक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश एरन ने कहा ऐसे सम्मेलन समाज को मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, संतोष अग्रवाल (कर्ण घंटा), शशांक अग्रवाल (सर्राफ), अनिल बंसल, दिनेश (डोरी वाले), अरुण अग्रवाल, विष्णु जैन, हरे कृष्णा रस्तोगी, हरीश मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...