उत्तरकाशी, जनवरी 30 -- थान गांव में महर्षि जमदग्नि महाराज के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 11 दिवसीय शिव पुराण का दिव्य आयोजन चल रहा है। कथा में चतुर्थ दिवस व्यास पीठ पर विराजमान संत लवदास महाराज ने कहा कि पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल बिगड़ता है, तो रिश्ता भी बिगड़ने लगता है। इस रिश्ते में आपसी भरोसा होना सबसे ज्यादा जरूरी है। बता दें कि बड़कोट तहसील के थान गांव में नगाण थोक के मस्सू, सुकण, गौल, फूलधार, स्यालब, पालर, स्यालना ग्रामीणों द्वारा 11 दिवसीय सामूहिक शिव महापुराण का भव्य आयोजन इन दिनों थान गाँव में हो रहा है। ग्रामीणों स्वयं ने संसाधनों से 18 वीं शदी में निर्मित जमदग्नि ऋषि के पौराणिक मंदिर का जीर्णोद्धार कर भव्य मंदिर निर्माण कराया है । इस शुभ अवसर पर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ क्षेत्र वासियों द्वारा शिव महापुरा...