छपरा, अप्रैल 27 -- न्योता में आईं महिलाओं के मंगलसूत्र छीन लिये दिघवारा, निसं। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11 में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों ने हमला कर काफी तोड़फोड़ मचाया। पीड़ित स्वजन का आरोप है कि हमलावरों ने तीन स्कॉर्पियो के शीशे तोड़ दिये और गाड़ी मे रखे गहने व पचास हजार रुपये निकाल लिये। द्वार पर लगाए गए एलईडी गेट सहित 20 -30 की संख्या में कुर्सियों को भी तोड़ दिया। न्योता में आईं महिलाओं के मंगलसूत्र छीन लिये। पीड़ित वार्ड संख्या 11 के जयकिशुन भगत की पत्नी लालपरी देवी ने थाने में आवेदन देकर राईपट्टी गांव के चार नामजद समेत अन्य अज्ञात को आरोपित किया है। बताया कि 25 अप्रैल को मेरी पोती रानी की शादी होनी थी। इस बीच वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हमला कर तोड़फोड़ व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को लेकर डायल ...