देवरिया, नवम्बर 30 -- रुद्रपुर (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के शीतल माझा के समीप रविवार की दोपहर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार 10 लोग घायल हो गए, दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया गया। बस में सवार सभी लोग वाराणसी में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम उसरी खुर्द के रहने वाले जयराम बरनवाल की बेटी मिंती बरनवाल की रविवार को वाराणसी के खबरिया में शादी थी। शादी में हिस्सा लेने के लिए बस से लोग वाराणसी जा रहे थे। बस अभी रुद्रपुर कोतवाली के शीतल माझा के समीप पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित हो गई और बस सड़क से उतरते हुए गड्ढे में जाकर पलट गई। जिससे बस में सवार 40 लोगों में से 10 घायल हो गए।बस पलटने की सू...