आगरा, दिसम्बर 1 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में दुल्हन पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। शादी के लिए अन्य लड़की को तलाशने के दौरान नामजद आरोपियों ने एक महिला के साथ गाली-गलौज कर टक्कर मारने का प्रयास किया। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह नामजद व चार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक युवक ने बताया है कि गत 25 नवंबर को उसके मोहल्ले में शादी समारोह था। दुल्हन पक्ष ने किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद शादी से इंकार कर दिया। दूल्हा पक्ष ने आसपास के लोगों से संपर्क शादी के लिए दूसरी लड़की तलाशने के लिए कहा। आसपास के लोग दूसरी लड़की को तलाशने लगे। उसकी मां भी इस कार्य में जुट गई, तभी लड़की पक्ष से दीपेश, शिवम, हर्षू, विनीता, प्रियं...