बस्ती, फरवरी 25 -- हर्रैया (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के हर्रैया थानाक्षेत्र के अमारी महूघाट रोड से ज्ञानपुर जाने वाली सड़क पर एक दम्पति संग लूटपाट की वारदात सामने आई है। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहे दंपति से बदमाशों ने असलहे के बल पर कीमती आभूषण लूट लिया। सोमवार की शाम करीब छह बजे हुई वारदात से सहमे दंपती ने सड़क से गुजर रहे लोगों को लूट होने की जानकारी दी। मौके पर भीड़ जुट गई और सूचना पुलिस को दी गई। नाकाबंदी कर पुलिस बदमाशों को ट्रेस करने में जुट गई है। हर्रैया थानांतर्गत पखेरवा निवासी शेर बहादुर सिंह सोमवार की शाम अपनी पत्नी डॉली सिंह के साथ इसी थाने के ज्ञानपुर की ग्राम प्रधान ज्योति सिंह की भतीजी की शादी में शामिल होने जा रहे थे। बाइक सवार शेर बहादुर शाम करीब छह बजे अमारी महूघाट रोड से ज्ञानपुर गांव को जोड़न...