प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- नेवादा टेकी पटटी गांव निवासी पवन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 नवम्बर को उसके भाई संदीप का वैवाहिक कार्यक्रम था। जिसमें रात करीब 11 बजे गांव के कुछ लोग पहुंचे और उपद्रव करने लगे। विरोध करने पर वे लोग गालियां देते हुए लाठी से पीटने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित पवन की तहरीर पर पुलिस ने लल्लू, निखिल व नितिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...