गिरडीह, मई 1 -- खोरीमहुआ। घर में बेटे की वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारी हो रही थी। इस बीच पिता की मौत से मातम पसर गया और शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई। मामला धनवार प्रखंड से जुड़ा हुआ है। यहां धनवार के दक्षिणी डोरंडा अंतर्गत सबलाडीह निवासी पुलिस विभाग से अवकाश प्राप्त सह समाजसेवी सहदेव पाण्डेय 80 वर्ष का निधन मंगलवार रात को हो गया। उनके निधन से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जाता है कि सहदेव पांडेय सेवानिवृति के बात सामाजिक कार्यों में जुड़े रहते थे और उनके घर में उनके छोटे पुत्र की विवाह को लेकर तैयारी चल रही थी। बुधवार उनके यहां बेटे का तिलक का कार्यक्रम था। 05 मई को शादी होनी थी। इसी बीच रविवार रात को अचानक उनकी तबीयत ख़राब होने पर अस्पताल ले जाया गया। वहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनकी आकस्मिक निधन से घर में...