जौनपुर, जुलाई 6 -- जौनपुर, संवाददाता। बारिश में कीचड़ हो या फिर फिर सर्दी में हाड़ कंपाने वाली ठंडक। मौसम चाहे जो भी हो गांव में भी अब शादी विवाह करने में ग्रामीणों को दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि यहां अब पंचायत उत्सव भवन बनाने की तैयारी है। जिले में एक पंचायत उत्सव भवन बनाने की तैयारी है। इसको लेकर शनिवार को जिलाधिकारी ने बैठक की। एक ग्राम पंचायत में स्थल चयन करने के निर्देश पंचायती राज विभाग को दिए। एडीपीआरओ अरविंद प्रभाकर ने बताया कि पंचायत उत्सव भवन के स्थापित होने से ग्रामीण आबादी को वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुलभ एवं सस्ती दरों पर स्थान उपलब्ध हो पाएगा। यह योजना ग्राम पंचायतों के माध्यम से क्रियान्वित एवं संचालित की जाएगी। प्रथम चरण में प्रदेश की 71 ग्रामीण विधान सभाओं में एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया जाना प्...