कौशाम्बी, जुलाई 27 -- सैनी गांव निवासी गुफराना पुत्री इकबाल ने बताया कि करीब सालभर पहले फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दावतपुर गांव के रहने वाले युवक ने उसके साथ वैवाहिक इकरारनामा किया था। जल्द ही निकाह करने की बात तय हुई थी। इकरारनामे के बाद आरोपी युवक युवती से बराबर बातचीत और मुलाकात करता रहा। अब वह निकाह करने से इनकार कर रहा है। उसके दो मामा भी धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने रविवार को आरोपियों के खिलाफ सैनी पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...