गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में हेल्थ वेलनेस एवं लाइफस्टाइल विषय पर साप्ताहिक वैल्यू एडेड कोर्स का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने वैल्यू एडेड कोर्स को व्यक्ति एवं समाज के बीच का सेतु बताया। उन्होंने राष्ट्र की सतत उन्नति के लिए प्रतिभागियों को चयनात्मक आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ने एवं समाज से भावनात्मक रूप से जुड़ने का आह्वान किया। इससे पूर्व डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी ने हैप्पी हार्मोन एवं डिप्रेशन के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी। डॉ. प्रशांत ने जीवन शैली आधारित रोगों के निदान के लिए संतुलित आहार एवं शारीरिक सक्रियता के महत्व का विश्लेषण किया। वनस्पति वि...