जमशेदपुर, अप्रैल 22 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर में वैल्यूइंजीनियरिंग के जनक एलडी माइल्स की 122वीं जयंती हाइब्रिड मोड में संपन्न हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम में 80 से अधिक प्रतिनिधियों ने प्रत्यक्ष और ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीआरएफ प्रबंध निदेशक यूके सिंह, विशिष्ट अतिथि हाईको के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ तापस साहू और विशिष्ट अतिथि आरकेएफएल के मुख्य परिचालन अधिकारी शक्ति सेनापति शामिल हुए। सभी अतिथियों ने इंजीनियरिंग कोर्स में वीएवीई को शामिल करने पर जोर दिया। इस अवसर पर वैल्यू इंजीनियरिंग के माध्यम से प्रोजेक्ट और क्विज का आयोजन किया गया।सत्र में एनआईटी जमशेदपुर के विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष मधु सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ईस्टर्न ज़ोनल काउंसिल की टीम का नेतृत्व स्वास्तिका बसु, प्रबंध निदेशक, जेमिपोल, चंदन सिंह...