गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित गोरखपुर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के सातवें दिन गुरुवार को घोसी एकादश और संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज 1-1 की बराबरी पर रही। वहीं दूसरे मैच में वैलेंटाइन फुटबॉल क्लब ने सनातन फुटबॉल क्लब को 4-1 से पराजित कर बढ़त हासिल की। गोरखपुर फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित दिन का पहला मैच घोसी एकादश और संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज के मध्य खेला गया। मैच के सातवें मिनट में विनय ने संदीप स्पोर्टिंग के लिए पहला गोल किया, लेकिन यह बढ़त अधिक देर तक न रह सकी। 39वें मिनट में घोसी एकादश के माबूद ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। अंत में यही स्कोर निर्णायक सिद्ध हुआ। इस मैच के निर्णायक अमरनाथ अश्विनी यादव रतन सिंह और आमिर खान रहे। दूसरा मैच वैलेंटाइन फुटबॉल क्लब और सनातन फुटबॉल क्लब...