भागलपुर, फरवरी 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वैलेंटाइन डे पर शुक्रवार को बाजार में काफी चहल-पहल रही। इस दौरान फूल, गिफ्ट व चॉकलेट की अच्छी बिक्री हुई। वैलेंटाइन डे पर कोलकाता के गुलाब की तुलना में बेंगलुरु के गुलाब की मांग अधिक रही। कई लोगों ने अपने माता-पिता के लिए भी उपहार खरीदे। आनंद चिकित्सालय रोड में गुलाब खरीदने पहुंचे विकास ने बताया कि वो अपनी पत्नी के लिए गुलाब का फूल लेने आये हैं। फूल उसे काफी पसंद है। वहीं प्रीति ने बताया कि वो अपने माता-पिता को गुलदस्ता देकर प्यार का इजहार करेंगी। साथ ही केक भी कटवायेंगे। आनंद चिकित्सालय रोड स्थित एक फूल विक्रेता गणेश मालाकार ने बताया कि वैलेंटाइन डे पर बाजार में फूल की मांग ठीक-ठाक रही। कोलकाता का एक गुलाब 15 से 20 रुपये व बेंगलुरु का डच गुलाब 40 से 50 रुपये में बिका। उधर गिफ्ट कारोबारी अमिति...