नई दिल्ली, फरवरी 15 -- गुरुग्राम की एक 24 वर्षीय युवती ने वैलेंटाइन डे पर अपने पूर्व प्रेमी को ऐसा झटका दिया, जिसे वह शायद कभी भूल नहीं पाएगा। हाल ही में हुए ब्रेकअप के बाद उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से बदला लेने की योजना बनाई और इसके लिए प्यार के दिन को चुना। उसने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के जरिए उसके घर के पते पर एक साथ 100 पिज्जा ऑर्डर कर दिए, वह भी कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन के साथ। जब अचानक इतनी बड़ी संख्या में पिज्जा एक साथ पहुंचे, तो उसका पूर्व प्रेमी पूरी तरह से हैरान रह गया। पिज्जा डिलीवरी बॉय ने जब ऑर्डर डिलीवर किया और पेमेंट मांगी, तो स्थिति अजीब हो गई। पूर्व प्रेमी ने इस ऑर्डर से अनजान होने का दावा किया, जिससे वहां बहस शुरू हो गई। इतने सारे पिज्जा देखकर मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए और यह घटना देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गई। सोशल मी...