नई दिल्ली, फरवरी 14 -- दुनिया भर के कपल्स आज वेलेंटाइन डे को धूमधाम से मना रहे हैं। वे अपने प्यार का इजहार फूलों, चॉकलेट्स और अन्य रोमांटिक तरीकों से कर रहे हैं। इस खास मौके पर एक अनोखी 'वैलेंटाइन डे एग्रीमेंट' सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। यह समझौता एक पति-पत्नी के बीच हुआ है। इसमें दोनों ने घर के नियमों को परिभाषित किया है, ताकि वे अपनी शादी में शांति बनाए रख सकें और रिश्ते को मजबूत कर सकें। यह समझौता एक 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर किया गया है। इसमें दोनों के लिए घर के नियमों का उल्लेख है। पश्चिम बंगाल के एक जोड़े अनाया और उनके पति शुभम की शादी के दो साल हो गए हैं। दोनों ने यह निर्णय लिया कि वे आपस में होने वाली तकरारों से बचने और प्यार को फिर से जगाने के लिए एक औपचारिक समझौता तैयार करेंगे। समझौते में लिखा है, "वेलेंटाइन के इस ...