रुडकी, फरवरी 14 -- रुड़की, संवाददाता। वैलेंटाइन डे अपने प्रेमी युगल के साथ मनाना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया। एक संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और मुर्गा बनाते हुए हिंदू रीति रिवाज के साथ अपनी संस्कृति में रहने की सलाह दी। जानकारी के अनुसार वैलेंटाइन डे पर कुछ प्रेमी युगल सोलानी पार्क, जादूगर रोड, आईआईटी परिसर के आसपास घूम रहे थे। इस दौरान एक संगठन से जुड़े लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए दो युवकों को मुर्गा बनाया। युवतियों को भी फटकार लगाते हुए पार्क से वापस भेजा। इसके बाद संगठन से जुड़े कुछ लोग गंग नहर किनारे पार्क में भी गए। हालांकि यहां कोई प्रेमी युगल उन्हें नहीं मिला। इधर, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि इस तरह का कोई मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा हैं। अगर कोई शिकायत करता है या तहरीर दे...