पीलीभीत, फरवरी 6 -- पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने गुरुवार को युवा नगर अध्यक्ष राहुल राठौर के नेतृत्व में वैलेंटाइन डे के दौरान शहर में बढ़ती अश्लीलता एवं पश्चिमी संस्कृति के प्रचार प्रसार को रोकने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि आगामी 14 फरवरी को पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। जिससे जिले की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जाता है। इस दौरान शहर के प्रतिष्ठित होटल, कैफे, रेस्टोरेंट एवं पार्कों को चेक करने की मांग की गई गई। हिन्दू महासभा के युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि संगठन की टीमें 14 फरवरी को विभिन्न स्थानों पर प्रवास करेंगी और यदि किसी भी स्थान पर अमर्यादित गतिविधियां होती पाई जाती हैं तो पुलिस प्रशासन ...