पीलीभीत, फरवरी 7 -- अखिल भारत हिन्दू महासभा ने गुरुवार को युवा नगर अध्यक्ष राहुल राठौर के नेतृत्व में वैलेंटाइन डे के दौरान शहर में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों व पश्चिमी संस्कृति के प्रचार प्रसार को रोकने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को संबोधित ज्ञापन एसडीएम हिमांशु कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि आगामी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम पर भारतीय संस्कृति के विपरीत गतिविधियों को देखा सुना जाता है। शहर के प्रतिष्ठित होटल, कैफे, रेस्टोरेंट एवं पार्कों पर निगरानी रखी जाए। जिससे असभ्य कृत्यों पर नगर रखी जा सके। शहर के कई रेस्टोरेंटों में पर्सनल कैविन भी बने हुए हैं। यहां चेकिंग कराई जाए। ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षण संस्थाओं के इर्दगिर्द भी रेस्टोरेंट इन दिनों सक्रिय हो चुके है। अखिल भारत हिन्दू महासभा इसका पुरजोर विरोध करती है। हिन्दू महासभा ...