जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- वैली व्यू स्कूल प्रबंधन ने विशेष तौर पर स्कूल छुट्टी के समय होने वाले जाम से निजात पाने के लिए आज एक नए स्कूल गेट का उद्घाटन किया। इस गेट का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एस कोलारी (एडीएम टीआरएफ) ने स्कूल प्रबंधन की सराहना की। स्वागत भाषण देते हुए स्कूल के वाइस प्रिंसिपल डॉ जे के पाण्डेय ने बताया कि यह स्कूल शिक्षा के साथ साथ कई सामाजिक कार्यों में भी अग्रसर रहता हैं। कई महीनों से अभिभावकों का यह सुझाव था जिसे स्कूल प्रबंधन ने आज पूरा किया। डॉ पाण्डेय ने एडीएम कोलारी को धन्यवाद देते हुए बताया कि इसी सड़क का इस्तेमाल कॉलोनी के और स्कूल भी करते है, जिससे जाम की नौबत आ जाती थी। अब इससे अन्य लोगों को भी राहतमिलेगी। प्रिंसिपल अलका अरविंद कुमार ने अभिभावकों ने धन्यवाद दिया। नवनिर्मित गेट के खुलने से अभिभावक बहुत खुश न...