मेरठ, नवम्बर 7 -- वैली बाजार में परफ्यूम की दुकान पर भाजपा नेता की बेटी से छेड़छाड़ कर दी गई। इस पर हंगामा हो गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। भाजपा नेताओं ने कार्रवाई को लेकर थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। भाजपा नेता की तहरीर पर देहली गेट पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी है। कंकरखेड़ा निवासी भाजपा नेता गुरुवार दोपहर वैली बाजार में बेटी के साथ खरीदारी करने पहुंचे। वह परफ्यूम की दुकान पर पहुंचे तो बेटी ने परफ्यूम हाथ पर लगाया। इसी दौरान यहां मौजूद एक युवक हाथ पकड़कर सूंघने लगा। विरोध पर युवक ने गाली-गलौज कर दी। इस बीच पड़ोस की दुकान में काम करने वाले अदनान ने युवती के पिता से अभद्रता कर दी। इस दौरान व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देख मुख्य ...