मेरठ, अप्रैल 12 -- वैली बाजार स्थित एक्सिस बैंक शाखा ने प्रथम वित्तीय वर्ष पूर्ण होने पर ग्राहक सेवा दिवस के रूप में समारोह आयोजित किया। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, मंत्री अनिल शारदा, नरेश माहेश्वरी ने केक काटा। नरेश माहेश्वरी ने बैंक मैनेजर मोहम्मद मुशारिब से कहा कि वैली बाजार शाखा को रविवार को खोलना चाहिए तथा सर्राफा बाजार के साप्ताहिक अवकाश सोमवार को शाखा का भी अवकाश रखा जाए। उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि वैली बाजार शाखा में सोने की बुलियन की ट्रेडिंग की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं का लाभ ज्वैलरी कारीगरों को दिलाया जाए। कार्यक्रम में मंत्री अनिल शारदा, राकेश कुमार जैन, दीपक रस्तोगी, ब...