सीवान, सितम्बर 23 -- जीरादेई, एक संवाददाता। नौतन प्रखंड के बैरागीपुर, संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की भव्य प्रतिमा स्थापना एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद डिजिटल लाइब्रेरी के भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी एक समाज का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की आत्मा और हमारी साझा विरासत का प्रतीक है। संत रविदास जी के आदर्श, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का संघर्ष और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी का राष्ट्रप्रेम हमें आने वाली पीढ़ियों को नई दिशा देने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में शामिल जनमानस ने इसे समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को शिक्षा एवं प्रेरणा से संपन्न करने की एक ऐतिहासिक पहल बताया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में परमात्मा राम , मुख्य वक्ता के रूप में गणेश राम, स...