नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- भारत के उभरते सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले मैच में 190 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी, वह अब इस टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसकी पुष्टि उनके बचपन के कोच मनीष ओझा ने की है। विजय हजारे ट्रॉफी में आज बिहार का दूसरा मैच मणिपुर से है। टॉस के दौरान जैसे ही बिहार की प्लेइंग XI का ऐलान हुआ और उसमें वैभव सूर्यवंशी का नाम नहीं दिखा तो हर कोई हैरान रह गया। वैभव सूर्यसवंशी के कोच ने बताया कि वैभव मणिपुर के खिलाफ शुक्रवार का मैच नहीं खेल पाएगा क्योंकि वह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए पहले ही देश की राजधानी दिल्ली जा चुका है, जहां उसे उसके शानदार प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। विराट कोहली का वि...