नई दिल्ली, जुलाई 24 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड यूथ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी ड्रॉ रहा। इंग्लैंड अंडर-19 ने आखिरी दिन भारत के सामने जीत के लिए 355 रनों का टारगेट रखा था। खराब रोशनी की वजह से मैच रुकने तक टीम इंडिया ने 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। भारत जीत से महज 65 रन ही दूर था। अगर मैच नहीं रुकता तो टीम इस रनचेज को पूरा कर सीरीज को 1-0 से अपने नाम करती। भारत के लिए इस दौरान कप्तान आयुष म्हात्रे ने शतक जड़ा। वहीं स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह फेल हुए। यह भी पढ़ें- पंत हुए बुरी तरह चोटिल, पैर से निकला खून; एंबुलेंस से मैदान के बाहर ले जाना पड़ा 355 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले झटका पारी की पहली ही गेंद पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा। ऐलेक्स ग्रीन ने उन्हें गोल्डन डक पर LBW आउ...