नई दिल्ली, जनवरी 15 -- भारतीय टीम के 14 साल के सनसनीखेज बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ICC अंडर-19 पुरुष विश्व कप 2026 के पहले ही मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वैभव सूर्यवंशी अमेरिका के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके लेकिन वह अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही 14 साल 294 दिन की उम्र में अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के U19 विश्व कप खिलाड़ी बन गए। उन्होंने कनाडा के नितीश कुमार का पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 15 साल 245 दिन की उम्र में 2010 में अंडर-19 विश्व कप में डेब्यू किया था। वैभव सूर्यवंशी ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में भारत अंडर-19 वर्सेस यूएसए अंडर-19 मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल किया। हेनिल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए जिससे भारत ने बृहस्पत...