नई दिल्ली, जुलाई 6 -- वैभव सूर्यवंशी.14 साल के इस खिलाड़ी ने जब से आईपीएल डेब्यू किया है तब से हर किसी की जुबां पर उनका ही नाम है। आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाज को छक्के छुड़ाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। यहां वह मेजबानों के खिलाफ अंडर-19 वनडे सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में (48, 45 और 86) शुरुआत तो मिली, मगर वह उसे बड़ी पारी में तबदील ना कर सके। इस कमी को उन्होंने चौथी पारी में पूरा कर दिया, जब उन्होंने 78 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 143 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। यह भी पढ़ें- गिल की पारी पर दिग्गजों का आया रिएक्शन; कोहली, युवराज-सूर्यकुमार ने क्या कहा? वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पाकिस...