नई दिल्ली, जुलाई 18 -- वैभव सूर्यवंशी का जब से आईपीएल डेब्यू हुआ है तब वह से जिस मैच में उतर रहे हैं उस मैच में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस दे रहे हैं। हाल ही में वह इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां उन्होंने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। अब उनके सामने टेस्ट क्रिकेट की परीक्षा है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले यूथ टेस्ट में वह भले ही दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए हो, मगर वह इतिहास रचने में कामयाब रहे। वैभव ने पहली पारी में 14 रन बनाए तो दूसरी इनिंग में अर्धशतक जड़ा। अब आप सोच रहे होंगे अर्धशतक जड़कर कोई खिलाड़ी कैसे इतिहास रच सकता है। तो बता दें, वैभव ने इस बार कमाल अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से किया है। यह भी पढ़ें- हार के बाद पहली बार प्रैक्टिस करने उतरी भारतीय टीम, बुमराह ने उड़ाया पंत का मज...