नई दिल्ली, जुलाई 6 -- IPL के बाद इंग्लैंड में तबाही मचा रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने अगले टारगेट का खुलासा कर दिया है। वह भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना चाहते हैं। वैभव के मन में दोहरा शतक बनाने का खयाल तब आया जब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में वह 143 के स्कोर पर आउट हो गए। वैभव ने बताया कि उनके पास और अधिक रन जोड़ने का मौका था, मगर एक खराब शॉट की वजह से वह आउट हो गए। वैभव ने इस दौरान यूथ वनडे में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, वहीं वह यूथ वनडे में सबसे कम उम्र में भी शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने। यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, दुनिया में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने बीसीसीआई ने वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है जिसमें 14 साल का यह खिलाड़ी अपने इस वर्ल्ड रिकॉ...