नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- अंडर-19 एशिया कप में शुक्रवार को दुबई में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से गदर काट दिया। मेजबान यूएई अंडर-19 टीम के खिलाफ इंडिया अंडर-19 की तरफ से सूर्यवंशी ने 95 गेंदों में 171 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड बुक के तमाम रिकॉर्ड का तहस-नहस कर डाला। वह यूथ ओडीआई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने से तो चूक गए लेकिन छक्कों की ऐसी बारिश की कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वैभव सूर्यवंशी ने 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उसके बाद अगले 50 रन सिर्फ 26 गेंदों में पूरा किया यानी 56 गेंदों में शतक लगाया। 100 से 150 पहुंचने के लिए उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया। सूर्यवंशी ने 84 गेंदों में 150 रन पूरे किए। आखिरकार वह 95 गेंद में 171 रन बनाकर उद्दिश सूरी की गेंद पर बोल्ड हुए।यूथ ओडीआई में किसी भारती...