नई दिल्ली, मई 21 -- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया तब ही लोग समझ गए थे कि इस खिलाड़ी में कुछ तो खास बात है, क्योंकि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। हर कोई जानता है कि राहुल द्रविड़ से बेहतर नए खिलाड़ियों को कोई और नहीं तराश सकता। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत से ही वैभव को प्लेइंग XI में मौका नही दिया। पहले इस खिलाड़ी ने डगआउट में बैठकर अपनी नबज को कंट्रोल किया और IPL के बड़े मंच को समझा और फिर जैसे ही उन्हें आधे सीजन के बाद खेलने का मौका मिला तो उन्होंने पूरी दुनिया को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। यह भी पढ़ें- ऑरेंज कैप से कितना दूर SKY, 3 खिलाड़ी उनसे आगे; बोल्ट की नजरें पर्पल कैप पर वैभव सूर...