नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईसीसी मेंस U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ-साथ बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भी अंडर 19 टीम की घोषणा कर दी है, जिसके कप्तान वैभव सूर्यवंशी हैं। हालांकि, मेगा इवेंट में आयुष म्हात्रे ही कप्तान होंगे, जो कि चोट के कारण इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। जूनियर क्रिकेट सिलेक्शन कमिटी ने आईसीसी मेंस अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी है। जिम्बाब्वे और नामीबिया में 15 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक विश्व कप होना है, जबकि साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया 3 जनवरी से साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम से 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेगी। 3, 5 और 7 जनवरी को ये ...