नई दिल्ली, अगस्त 20 -- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के बाद से छाए हुए हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने सात मैचों में 252 रन बटोरे, जिसमें 206.56 का शानदार स्ट्राइक रेट रहा। उन्होंने ना सिर्फ आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू का बल्कि दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी। बिहार में समस्तीपुर के रहने वाले वैभव ने आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर युवा वनडे मैचों में भारत की अंडर-19 टीम के के लिए प्रभावशाली बल्लेबाजी की। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू पिछले पांच महीनों में वैभव की क्रिकेट में प्रगति से बेहद प्रभावित हैं। उनका मानना है कि युवा बल्लेबाज जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट ...