नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- इंडिया ए ने मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में दमदार आगाज किया है। भारत ए ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ 148 रनों से जीत हासिल की। यह मैच दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यूएई का कचूमर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के आतिशी शतक से निकला। इंडिया ए ने 298 का पहाड़ जैसा टारगेट दिया, जिसके जवाब में यूएई ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए। भारत के लिए गुरजपनीत सिंह ने तीन विकेट चटकाए। हर्ष दुबे ने दो जबकि रमनदीप सिंह और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान अलीशान शराफू (3) और अहम तारिक (0) चौथे ओवर में अपना विकेट गंवाया। सलामी बल्लेबाज मयंक राजेश कुमार ( 18) और हर्षित कौशिक (0) आठवें ओवर में लौटे। 48...