नई दिल्ली, मई 20 -- Vaibhav Suryavanshi Fifty: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने आईपीएल 2025 में फिर आग उगली है। उन्होंने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यवंशी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 33 गेंदों में 4 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज ने एक धांसू रिकॉर्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने जेक फ्रेजर मैक्गर्क को पछाड़ा है। दरअसल, सूर्यवंशी आईपीएल करियर की शुरुआती 100 गेंदों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। उनका 100 गेंदों के बाद बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 212.38 है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्गर्क का आईपीएल में शुरुआती 100 गेंदों में स्ट्राइक रेट 199.48 का था। मैक्गर्क ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर ...