समस्तीपुर, जून 9 -- समस्तीपुर, निप्र। आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी के विश्व रेकॉर्ड पारी और शानदार प्रदर्शन से कुछ ही पारी में बनाए गए कुल 252 रन के उपलक्ष्य में ताजपुर की द एलिट सोसायटी के द्वारा सोमवार को 252 पेड़ लगाए गए। जिसमें उसके द्वारा लगाए गए 24 छक्के के लिए 24 आम के बड़े पेड़ शामिल थे। वैभव सूर्यवंशी के घर के पास ही मोतीपुर ठाकुरवाड़ी परिसर में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जहां सबसे पहले वैभव के निर्माण में सबसे बड़ा योगदान और पूर्ण समर्पित भाव और धैर्य के साथ लगने वाले उनके यशस्वी पिता संजीव सूर्यवंशी को द एलिट सोसायटी के अध्यक्ष और पर्यावरण सांसद जितेंद्र कुमार के द्वारा राजस्थानी पाग और असमिया चादर के साथ एक आम का पौधा भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। तदोपरांत वहां इकट्ठे लगभग 150 लोगों ने अपने हाथों में 252 पेड़ लेकर वैभव के उज...