नई दिल्ली, अगस्त 18 -- एशिया कप 2025 का स्क्वॉड चुनने के लिए T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को खूब माथापच्ची करनी होगी। चयन की कतार में कई खिलाड़ी खड़े हैं, मगर 15 ही खुशकिस्मत खिलाड़ियों को स्क्वॉड में मौका मिलेगा। एक तरफ टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और विस्टफोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं जो स्क्वॉड में अपनी जगह बनाने के लिए लड़ रहे हैं, वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज और चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने वैभव सूर्यवंशी और साई सुदर्शन के रूप में दो नए नामों की पेशकश की है। वैभव और साई- इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में अभी प्रतिभा का जौहर पूरी दुनिया को दिखाया था। यह भी पढ़ें- गिल-जायसवाल दोनों होंगे नजरअंदाज? BCCI एशिया कप में इन प्लेयर्स दे सकता है मौका कृष्णम्माचारी श्रीकांत का मानना है कि संजू सैम...