नई दिल्ली, अगस्त 10 -- संजू सैमसन ने अपने करियर में कई खास पारियं खेली और देखी हैं, लेकिन 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की पारी जैसी पारियां उन्हें शायद ही किसी ने चौंकाया हो। वैभव ने आईपीएल 2025 में महज 14 साल की उम्र में डेब्यू किया था, वह इस रंगारंग लीग में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। वैभव ने अपनी पावरहिटिंग से संजू सैमसन को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को चौंकाया था। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर सैमसन से उनकी पसंदीदा क्रिकेट यादें साझा करने के लिए कहा गया - अतीत की भी और हाल की भी। यह भी पढ़ें- वर्कलोड मैनेजमेंट बकवास है, आप या तो...जसप्रीत बुमराह पर अब कौन बरसा? बीते समय के लिए, उन्होंने दो यादगार पारियां चुनीं: 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की डेजर्ट स्टॉर्म पारी और 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्...