नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने उस समय इतिहास रचा जब वह शनिवार, 19 अप्रैल की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे। सूर्यवंशी ने मात्र 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया और वह इस रंगारंग लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में खूब सूर्खियां बटोरी। करियर की पहली ही गेंद पर उन्होंने शार्दुल ठाकुर को लंबा छक्का लगाकर दुनिया को बताया कि वह किस श्रेणी के प्लेयर है। हालांकि वह ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए। सूर्यवंशी 20 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने के बाद जब वैभव सूर्यवंशी पवेलियन लौट रहे थे तो उनकी आखें नम थी। यह भी पढ़ें- IPL 2025 का आधा सफर समाप्त, इन खिलाड़ियों ने लूटी महफिल; वैभव का डेब...