नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- इंडिया वर्सेस मलेशिया अंडर-19 एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला दुबई के द सेवेन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी देखने को मिली। वैभव ने 25 गेंदों पर 5 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया, मगर वह अपनी इस पारी को बड़ा नहीं कर पाए और अगली ही गेंद पर आउट हो गए। वैभव सूर्यवंशी इसी के साथ यूथ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंच गए हैं। यह भी पढ़ें- IPL मिनी ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी, विदेशियों का रहा है जलवा वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में अभी तक खेले, 14 मैचों में 782 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं विराट कोहली ने यूथ...