सासाराम, अक्टूबर 12 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले के अमरा निवासी वैभव कुमार ने माता-पिता समेत अपने राज्य का भी नाम रोशन किया है। वैभव ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी-प्रथम परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें यह सफलता पहले ही प्रयास में मिली है। वैभव अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अनिल कुमार साह व माता सुमन देवी को देते हैं। वैभव ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव में हुई है। इसके बाद छठी कक्षा में उनका नामांकन राष्ट्रीय सैनिक स्कूल देहरदून में हो गया। राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज देहरादून से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की। इसके बाद वे 12वीं में अध्ययनरत हैं। 12वीं की पढ़ाई करते हुए एनडीए की परीक्षा में शामिल हुआ।

हिंदी हिन्द...