गाज़ियाबाद, अगस्त 24 -- गाजियाबाद, संवाददाता। ट्राइडेंट क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में माइटी इलेवन ने स्मैशर्स को 41 रन से धो डाला। मैन ऑफ द मैच बने वैभव शर्मा ने 101 रन की पारी खेली। माइटी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन बनाए। वैभव शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रन की पारी खेली। प्रियांशु ने 55 और अंकुर ने 13 रन बनाए। विपक्षी टीम की तरफ से प्रदीप और अरुण को दो-दो विकेट हासिल हुआ। इसके जवाब में खेलने उतरी स्मैशर्स की टीम 18.4 ओवर में 178 रन पर ही ढेर हो गई। विनय ने 52 रन, अमल ने 45, कफिल ने 30 और विनय ने 17 रन बनाए।माइटी इलेवन की ओर से गेंदबाजी में यश ने तीन विकेट और कोशिंदर ने दो विकेट झटके। 101 रन की शतकीय पारी खेलने वाले वैभव शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किय...