कानपुर, मई 25 -- कानपुर। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, सेंट एलॉयशिश स्कूल और मैथाडिस्ट स्कूल की ओर से सीआईएससीई अंतर विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। अंडर-17 के पहले सेमीफाइनल मैच में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल ने डॉ. वीरेंद्र स्वरूप स्कूल कैंट को 35 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टीम की जीत में विवान गांधी ने 114 रन की शतकीय पारी खेली। दूसरे सेमीफाइनल मैच में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी ने कात्यायन स्कूल को 10 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-14 के पहले सेमीफाइनल मैच में जयपुरिया स्कूल ने वीरेंद्र स्वरूप कैंट को 46 रन और दूसरे सेमीफाइनल में सेंट एलॉयशिश ने शीलिंग हाउस स्कूल को नौ विकेट से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। अंडर-19 के सेमीफाइनल मैच में सेंट लॉरेंस ...