बरेली, अक्टूबर 19 -- -वैन हादसे में चार हुई मृतकों की संख्या फरीदपुर, संवाददाता। वैन और निजी बस टक्कर में घायल एक और मजदूर ने निजी अस्पताल में रविवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने मजदूर का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस बस के चालक की तलाश कर रही है। दूसरे दिन बस का मालिक थाने नहीं पहुंचा। पीलीभीत में दियोरिया व बिलसंडा थाना क्षेत्र के 12 लोग मथुरा के सिकंदराबाद में मजदूरी पर धान की कटाई कर शुक्रवार रात ईको वैन से घर लौट रहे थे। ईको में मजदूर व चालक समेत 13 लोग सवार थे। भुता थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 1.15 बजे बीसलपुर रोड पर मरेला चौकी के पास तेज रफ्तार ईको वैन सामने से आ रही बस से टकरा गई। हादसे में ईको बस के नीचे जाकर फंस गई। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़ फरार हो गया। भुता पुलिस ने ईको सवार 11 लोगों को जिला अस्पताल भेजा। वैन में आगे की स...